बछरावां रायबरेली
मंगलवार सुबह कन्नावा गांव की रहने वाली रेनू पत्नी रामचंद्र उम्र लगभग 45 वर्ष शौच के लिए गई थी । इसी बीच वह ट्रैक पार कर गांव की तरफ जाने लगी । दोनों रेलवे ट्रैकों पर ट्रैन आ रही थी । वह एक ट्रैक पार कर गई । पर डाउन ट्रैक को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।