✍️सतीश मिश्रा रायबरेली
किसानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया।मुफ्त इलाज पाकर लोगों ने खूब सराहना की।ऊंचाहार क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित जुआरी फॉर्म हब जय किसान जंक्शन पर किसानों के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य जांच का शिविर आयोजित किया गया। मार्केटिंग मैनेजर अजय सिंह चौहान व एरिया मैनेजर अनिल मौर्या ने शिविर का शुभारंभ किया।जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कफील ने 86 मरीजों के आंख का परिक्षण किया।तथा डॉ. गोविंद कुमार रावत जनरल फिजिशियन ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच कर किसानों और उनके परिवारों को निःशुल्क दवाई प्रदान किया।साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।कंपनी की सी एस आर के तहत जंक्शनों की और मजबूती के लिए किया गया हैं।जो करीब बारह वर्षों से उत्तर प्रदेश समेत भारत में जय किसान जंक्शन के नाम से कृषकों को नई नई तकनीक व उच्च गुणवत्ता युक्त संतुलित उवर्रक एवं विशेष पोषक तत्व प्रदान कर मिट्टी व फसल की देखभाल कर रहा हैं।इस मौके पर स्टोर मैनेजर विवेक मौर्या,सहायक सोमनाथ,सूची स्टोर मैनेजर विवेक अवस्थी,प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।