✍️सतीश मिश्रा
सलोन रायबरेली
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।साथ ही चोरी करने में प्रयुक्त औजार व अवैध शस्त्र चाकू बरामद कर जेल भेज दिया।सलोन कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत चोरी की योजना बनाते समय दो अभियुक्त आनंद शर्मा निवासी पैगंबरपुर पश्चिमी थाना सलोन,मोहम्मद फैजल निवासी विकास नगर थाना सलोन को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर किया।इनके कब्जे से एक लोहे का सब्बल,एक हथौड़ी,दो छोटी बडी छेनी,एक आरी,एक रिन्च,एक पेचकस,दो टार्च,एक प्लास,एक चाभी का गुच्छा,एक अवैध चाकू,एक अवैध तमंचा व कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।