▶️ आबकारी विभाग ने 90 लीटर कच्ची शराब और 300 लीटर लहन किया नष्ट
रायबरेली
आबकारी विभाग कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। इसी क्रम में टीम ने छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। 300 किलो लहन भी मौके पर नष्ट कराया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर जिलेभर में अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक व गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक ने टीम के साथ ग्राम कोरिहर ,बढ़ईन का पूर्वा गांव में दबिश दी। इस दौरान 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।टीम ने मौके से 300 किलो लहन नष्ट कराया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा मे 03 अभियोग पंजीकृत किया गया।विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।