✍️सतीश मिश्रा
सलोन रायबरेली
रायबरेली सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली में टूर्नामेंट क्रिकेट का किया गया उद्घाटन बेवली में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने किया जिसमें भारी मात्रा में लोग रहे मौजूद जिसमें रायपुर महरी वर्सेज धरई के बीच मैच खेला गया जिसमें धराई ने 10 ओवर में 159 रन बनाए जवाब में रायपुर 135 पर आल आउट हो गई वहीं सागर ने अपनी टीम के लिए बेस्ट बोलिंग का परफॉर्मेंस किया तीन ओवरों में 5 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस अवसर पर सलोन चेयरमैन चंद्रशेखर रस्तोगी पूर्व प्रधान राम भवन मौर्य मोहम्मद एहसान महमूद काम कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार प्रदीप कुमार कॉमेंटेटर मुजम्मिल अरफात शोबी अंपायर तालिब ज़ैद शिवम सफीक अमन और गांव के तमाम लोग रहे मौजूद