ऊंचाहार रायबरेली
गणतंत्र दिवस के मौके पर ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों एवं स्कूली बच्चों की परेड की सलाह ली, अपने संबोधन में एनटीपीसी एवं ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। श्री छाबड़ा ने कहा कि देश को ऊर्जा के क्षेत्र मैं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना है इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा सीआईएसएफ के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्राचीन भारत से आधुनिक भारत की विकास गाथा के साथ-साथ स्वच्छता में जन भागीदारी जैसी सामाजिक विषयों को रेखांकित किया गया समझ में शांति के प्रति गुब्बारे आकाश में उड़ाई गई अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनटीपीसी कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख के द्वारा मेरीटोरियस अवार्ड प्रदान किए गए परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट निर्मित स्कॉलरशिप तथा आसपास के ग्रामीण बच्चों को सर योजना के तहत पुरस्कार दिया गया शानदार कार्य दायित्व निभाने के लिए सीआईएसएफ के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर परियोजना परिसर के स्कूली बच्चों तथा अपर प्राइमरी स्कूल खुर्रमपुर स्पॉट काउंसिल तथा प्रियदर्शनी लेडिस क्लब के द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण मनोहरी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।