ओवरलोड ट्रक ड्राइवरों को आरटीओ की लोकेशन बताने वाले अभियुक्त का पर्दाफाश

Date:

#रायबरेली

♦️ ओवरलोड ट्रकों को बगैर रायल्टी दिए शहर से बाहर निकलवाने का करता था काम

♦️ आरटीओ से बचाकर पास कराता है था ओवरलोड ट्रक, महीने में करता था करोड़ों की कमाई,

♦️ व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रक चालको को देता था सूचना

रायबरेली

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को पकड़ा है, जिसके कारनामे सुनकर सब कोई हैरान है, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां अमित सिंह पुत्र हौसला सिंह निवासी खसपरि थाना जगतपुर ओवरलोड गिट्टी व मौरंग के ट्रकों को बगैर रायल्टी दिए अधिकारी की लोकेशन भेज कर उनको शहर से बाहर निकलवाता था, सरगना अमित सिंह इतना शातिर था कि उसने अपने मोबाइल पर कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुए थे और ट्रक ड्राइवर को यह सूचना देता था कि किस जगह पर कौन अधिकारी कितने बजे चेकिंग लगाएगा इसके बाद भी अगर कोई ट्रक पकड़ जाता था तो तक मलिक को गुमराह करके अधिकारियों से ट्रक छुड़वाने के बदले मोटी रकम वसूलता था काफी दिनों की शिकायत के बाद खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज गिरोह के सरगना अमित सिंह को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा पुलिस आरोपी के पास से पकड़े गए मोबाइल की भी जांच करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

ADVERTISEMENT

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
error: Content is protected !!